किसानों के बारे में कहा जाता है कि ये वैसे तो चुपचाप अपना काम करते हैं, अपना जीवन जीते हैं, अपनी धरती और अपने परिवार के लिए चिंतिंत रहते हैं. पर कोई जब इनसे जोर जबरदस्ती करता है या इनका जीना हराम कर देता है तो ये फिर जान लेने देने पर उतारू हो जाते हैं. मोदी ने कारपोरेट भक्ति में किसानों की खेती छीनने के लिए जो ताबड़तोड़ कानून बनाए व पारित कराए, अब उससे किसानों का खून खौला हुआ है.
किसान सड़क पर है. किसान अपने विजन में बिलकुल क्लीयर हैं. उन्हें क्या कहना है, उन्हें क्या चाहिए, वे किसलिए आंदोलन पर हैं, ये बात हर किसान जानता है. यही कारण है कि किसान बेबाक तरीके से अपनी बात रख रहे हैं लेकिन गोदी मीडिया के चैनलों के बिकाऊ मालिकों संपादकों की हिम्मत नहीं है कि वे किसानों की बेबाक बातों को दिखा सुना सकें. वे तो बस सत्ता की भाषा बोल रहे और किसानों को ही येन केन प्रकारेण अपराधी साबित करने पर तुले हुए हैं.
देखिए सुनिए एक किसान के बेबाक बोल जिसने मोदी की सच्चाई का खुलासा कर दिया…क्लिक करें- Modi ki pol Kholne wala video