मुजफ्फरनगर दंगे से संबंधित आजतक के स्टिंग की जांच के लिए बनी समिति की रिपोर्ट विधानसभा में पेश… सदन के पटल पर रखी गयी हिंसा जांच रिपोर्ट… आजम खां पर लगे थे दंगा कराने के आरोप… आजतक न्यूज चैनल ने चलाया था स्टिंग आपरेशन… सतीश निगम ने सदन के पटल पर रखी रिपोर्ट… जांच कमेटी ने इन धाराओं 153ए, 295, 200, 463, 464, 465, 469, 471 में चैनल पर दंड की संस्तुति कर दी है…. जांच कमेटी की रिपोर्ट 350 पेज की… टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई… आजम खां के नाम पर किया गया था स्टिंग… आरोप लगे थे कि दंगा करने वालों को छुड़ाने के लिए की थी पैरवी…
मुजफ्फरनगर में साल 2013 में हुए दंगे को लेकर आजतक पर चलाए गए स्टिंग ऑपरेशन की जांच के लिए बनाई गई समिति की जांच रिपोर्ट आज विधानसभा में पेश कर दी गई है. जांच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने के बाद अब इस पर बहस होगी और सदन में एक्शन को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. जांच कमेटी के प्रमुख सतीश कुमार निगम हैं.
मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय ने 24 सितंबर 2013 को जांच कमेटी बनाई थी. 10 दिसंबर 2013 को कमिटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश की थी. समिति ने आजम खान के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर जांच पूरी की. इस समिति में सपा के मोहम्मद इरफान, दिलनवाज खान समेत कई लोग शामिल हैं.
मुज़फ्फरनगर के कवाल गांव में साल 2013 में लड़की से छेड़खानी को लेकर हुए संघर्ष में दो ममेरे और फुफेरे भाइयों सचिन और गौरव सहित कुल तीन लोगों की हत्या के बाद पूरा मुजफ्फरनगर हिंसा से जल उठा था. दंगों में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. आजतक न्यूज चैनल ने अपने स्टिंग में कुछ पुलिसकर्मियों को यह कहते हुए दिखाया था कि आजम खान ने उन्हें दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका था.
पूरे मामले को समझने जानने के लिए इसे भी पढ़ें..
दीपक शर्मा स्टिंग मुकदमा प्रकरण : आज़म खान को हाईकोर्ट में मुंह की खानी पड़ी
xxx
अखिलेश ने रोका न होता तो आजम खान ने ‘आजतक’ के कई वर्तमान-पूर्व पत्रकारों को जेल भेजने की व्यवस्था कर दी थी
xxx
दास्ताने स्टिंग ऑपरेशन : यूपी का मुगले आज़म तो बात बादशाह की करता है लेकिन भिड़ता प्यादों से है!
xxx
पत्रकार दीपक शर्मा के खिलाफ गुपचुप कई एफआईआर, जेल भेजने की तैयारी
xxx
Comments on “मुजफ्फरनगर दंगों के स्टिंग की जांच की आंच से गर्म हुआ सदन, ‘आजतक’ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति”
ये हमे पहले ही पता था इनका इनपुट मेनेजर दीपक शर्मा जिसको आजतक से पहले से ही बाहर कर रखा है वो अपने को सीबीआई मामने लगा था