इटावा के पत्रकार सनत तिवारी को साधना न्यूज प्रबंधन ने अपने चैनल से बाहर कर दिया है.
सनत तिवारी ने कल विमान दुर्घटना की झूठी खबर चलवा दिया था.
इस खबर के चलने के बाद इटावा जिला प्रशासन और पत्रकारों में हड़कंप मच गया.
बाद में पता चला कि कहीं कोई विमान दुर्घटना नहीं हुई है. खबर ही झूठ थी.
इसके बाद पुलिस ने विमान दुर्घटना की खबर का खंडन जारी किया.
सनत तिवारी ने झूठी खबर चलवाने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया था.
आज साधना न्यूज चैनल ने सनत को अपने यहां से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
देखें विदाई पत्र-
मूल खबर ये है-