योगी राज में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस का दावा किया जाता है लेकिन एक पूरा सरकारी विभाग ही भ्रष्टाचार के दलदल में सिर से पांव तक डूबा हुआ है. आबकारी विभाग के संरक्षण में नोएडा में प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर शराब बिक्री का अभियान जोरों पर है. बीयर प्रति केन दस रुपये ज्यादा लिया जाता है. मदिरा पर भी दस रुपये से लेकर पचास रुपये तक ज्यादा लिया जाता है.
बीयर विक्रेता ज्यादा पैसे लेने का कारण बीयर को ठंढी रखने के लिए फ्रिज के इस्तेमाल व बिजली की खपत को बताते हैं. पर ये बात बिलकुल झूठ है. किसी भी हालत में प्रिंट रेट से ज्यादा दाम में बीयर बेचना गुनाह है.
नोएडा के एक बीयर उपभोक्ता ने एक दुकान पर ज्यादा दाम लिए जाने के दौरान स्टिंग करते हुए वीडियो बनाया. वीडियो बहुत साफ नहीं है और हिल-डुल ज्यादा रहा है. लेकिन वीडियो लगातार देखने से ये समझ में आ जाता है कि विक्रेता ज्यादा दाम में बीयर दे रहा है और उपभोक्ता इस पर सवाल खड़े कर रहा है.
देखें वीडियो-
इन्हें भी देखें-पढ़ें :