सत्य और नैतिकता की बड़ी बड़ी बातें करने वाले और ‘उठाओ आवाज, बदलो हालात’ जैसे नारे देने वाले अखबार अखबार के कर्मचारी अमित मिश्रा और विजय कुमार शर्मा ने जब अपने हक के लिए आवाज उठाई और माननीय सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर दी तो पत्रिका प्रबन्धन ने अपनी नैतिकता और सत्य को उठा कर ताक पर रख दिया। विजय कुमार शर्मा को आनन फानन में जयपुर बुला कर केस वापस लेने का दबाव बनाया लेकिन विजय शर्मा ने इनकार कर दिया।