स्वर्गीय प्रमोद तिवारी की फाइल फोटो
प्रमोद तिवारी यानि यादों का गीतकार..अब बस यादों में ही शेष रहेगा। बीती रात लालगंज(उप्र) से कवि सम्मेलन में ज़िन्दगी का आखिरी गीत गाकर दूसरी दुनिया में चला गया गीतकार..। कन्नौज के पास एक सड़क दुर्घटना में अपने साथी अवधी के हास्य कवि के डी शर्मा ‘हाहाकारी’ के साथ प्रमोद का निधन हो गया। आख़िरी तस्वीर कवि सम्मेलन की है जिसमें दोनों साथ बैठे हैं और आख़िरी सफर पर भी साथ गए। प्रमोद मूलतः पत्रकार थे। ‘जागरण’ कानपुर में वर्षों आला पदों पर रहे। फिर कवि ,गीतकार के रूप में व्यस्तता बढ़ी तो खबरनवीसी छोड़ दी। जल्द ही प्रमोद देश भर के कवि सम्मेलनों के सितारे बन गए।