मीडिया की मारी प्रतिमा भार्गव आई नेक्स्ट अखबार के दुर्व्यवहार की कहानी सुनाते सुनाते रो पड़ीं (देखें वीडियो)

सात अक्टूबर को प्रेस क्लब आफ इंडिया में ‘मीडिया की मारी प्रतिमा बोलेगी’ कार्यक्रम में आगरा की समाज सेविका प्रतिमा भार्गव ने आई-नेक्स्ट अखबार के दुर्व्यवहार, मानहानि, प्रताड़ना की कहानी सुनाते सुनाते रो पड़ीं. घटिया किस्म की पेज थ्री और पेड पत्रकारिता करने वाले इस अखबार ने मसालेदार खबर परोसने के चक्कर में इस समाजसेविका के चाल चलन चरित्र पर ऐसी फर्जी मनगढ़ंत खबर छाप दी कि इनका जीना मुश्किल हो गया. घर परिवार समाज में इनकी इज्जत दाव पर लग गई. प्रतिमा ने इस दौरान क्या क्या झेला, उन्होंने विस्तार से बताया. बताते सुनाते वह रोने लगीं. उनके साथ आए उनके पुत्र की भी आंखों से आंसू बह निकले.

आई-नेक्स्ट अखबार की मारी प्रतिमा भार्गव के लिए न्याय पाने का कोई न्यायसम्मत मार्ग नहीं सुझा पाए जस्टिस काटजू

: सॉरी जस्टिस! आपको सुनकर निराश हुआ : नई दिल्ली। दैनिक जागरण समूह के आई-नेक्स्ट अखबार की प्रताड़ना झेल रहीं आगरा की समाजसेविका श्रीमती प्रतिमा भार्गव के समर्थन में बुधवार को भड़ास4मीडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जस्टिस मार्कंटेय काटजू को सामने से सुनने का मौका लगा। इससे पहले उनकी शोहरत से दूर से वाकिफ था। उनको घंटों सुनना उनकी सोच और समझ की बनावट को समझने के लिए फायदेमंद रहा। इसके लिए भड़ास4मीडिया के ओजस्वी संचालक भाई यशवंत को आभार। मुझे यह समझने में मदद मिली कि किसी समाज और सभ्यता के स्थापित प्रतिमानों को छेड़ते जाओ, तो विवाद पैदा होगा। फिर इस तरह विवादास्पद रहकर दबंगता से जी लेना जस्टिस काटजू के अलावा किसी और के बस की बात नहीं है।

”मीडिया की मारी प्रतिमा बोलेगी” : एक संवाद, जिसमें आप सभी निमंत्रित हैं, सात अक्टूबर को

”मीडिया की मारी प्रतिमा बोलेगी” : एक संवाद, जिसमें बतौर मीडिया / सोशल मीडिया / न्यू मीडिया एक्टिविस्ट आप आमंत्रित हैं : 7 अक्टूबर को दिन में 12 बजे दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के फर्स्ट फ्लोर पर कांफ्रेंस हाल में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। एक महिला एक मीडिया हाउस से अपनी जंग के बारे में आपके समक्ष अपनी बात रखेगी।