मैं शिवम भट्ट को नहीं जानता था, पहली और आखिरी मुलाकात हिसार के बरवाला में हुई थी, जब रामपाल दास के सतलोक आश्रम का विवाद चल रहा था। सभी पत्रकारों को आश्रम से तकरीबन एक किलोमीटर दूर बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया गया था। जिस कारण सभी न्यूज चैनल के पत्रकार उसी बैरिकेट्स से अपना लाइव दे रहे थे। उनमें से मैं भी एक था।
Tag: shivam death
जो चैनल सबसे ज्यादा लोटता है, उसी के पत्रकार की मौत…
Vineet Kumar : ये कम बड़ी बिडंबना है कि जी न्यूज देश का ऐसा चैनल है जो भाजपा, केन्द्र सहित भाजपा शासित राज्यों के आगे लोटता आया है, उसी चैनल का पत्रकार शिवम भट्ट हरियाणा में पत्रकारों पर हुए हमले और अफरातफरी के बीच मारे गए..
जी न्यूज संवाददाता शिवम भट्ट की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत
एक दुखद खबर हरियाणा से है. जी न्यूज संवाददाता शिवम भट्ट का सड़क हादसे में निधन हो गया है. वे हिसार में रामपाल प्रकरण कवर करने गए हुए थे. सड़क हादसे में जयवीर रावत और रोहित खन्ना घायल हुए हैं. हादसा कैथल के पास हुआ. हादस आज यानि 20 नवंबर की सुबह हुआ. शिवम की उम्र लगभग 24 साल थी. शिवम कई दिनों से हिसार के बबराला में रामपाल प्रकरण को कवर कर रहे थे. कल रात रामपाल की गिरफ्तारी के बाद जी न्यूज की टीम वापस चंडीगढ़ जाने के लिए निकली.