(पार्ट-3) गोरों के देश में चल रहा है लव जेहाद, लंदन पहुंचे अनुरंजन झा को सुनिए! देखें वीडियो

लंदन में पाकिस्तानी मुसलमानों का एक गिरोह वहां की लड़कियों को जाल में फंसाकर उन्हें बर्बाद कर देता है. लड़कियों का यौन शोषण होता है. मर्डर तक कर दिया जाता है. उनसे शादी कर ब्रिटेन की नागरिकता ले ली जाती है और फिर उन्हें छोड़ दिया जाता है.

(पार्ट-2) केजरीवाल के गिड़गिड़ाने पर मैंने मुकदमा वापस ले लिया था : अनुरंजन झा (देखें वीडियो)

लंदन में बस गए वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा ने बताया कि जब उन्होंने 2013 में आम आदमी पार्टी के नेताओं का स्टिंग किया था तो उसके बाद उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ और केजरीवाल ने उनके खिलाफ मुकदमा किया था. केजरीवाल के केस में दम न होने के कारण वह कोर्ट में खारिज हो गया लेकिन …

पार्ट-1 : लंदन क्यों शिफ्ट हो गए अनुरंजन झा! देखें वीडियो

वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा लंदन रहने लगे हैं. वर्ष 2021 में ही वो लंदन शिफ्ट हो गए थे. तबसे वहीं हैं. क्या कुछ कर रहे हैं और क्या सोच रहे हैं अनुरंजन… इसको लेकर भड़ास एडिटर यशवंत ने उनसे आनलाइन वीडियो बातचीत की.