देखिए गिरीश निकम का वो आखिरी शो जिसे पूरा करने के बाद वे चले गए

Prakash K Ray :  वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम हमारी पीढ़ी के मीडियाकर्मियों के लिए आदर्श थे. नोएडा के राज्यसभा टीवी में जब भी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया, उनसे ज़रूर भेंट हुई. जब स्टूडियो रकाबगंज रोड पर आया, तब कम मिल सका. उनसे अपने अख़बार प्रभात खबर के लिए कुछ लिखने का आग्रह का आग्रह दो बार किया, उन्होंने दोनों बार मेरा निवेदन स्वीकारा. फ़ेसबुक पर उनसे भिन्न राय रखते हुए कई बार पोस्ट किया, तो बड़ी शालीनता और बड़प्पन से जवाब देते थे. संदेशों के माध्यम से भी बात होती रही. कहते थे कि जल्दीबाज़ी में निष्कर्ष मत निकाला करो.

निर्भीक पत्रकार और यारों के यार Girish Nikam से मेरा परिचय पहले बॉस के तौर पर हुआ

Syed Mohd Irfan : अभी तीन घंटे पहले उन्होंने पीछे से आवाज़ लगाई- ‘इरफ़ान’। हम 10 मिनट में RML ले आये उन्हें। इलाज शुरू हो गया। बस घंटे भर में वो हमें छोड़ गए। पता नहीं कैसा रिश्ता था उनसे मैं कभी समझ नहीं पाया। महीनों न मिलें लेकिन हमेशा लगता था कि बस थोड़ी देर पहले ही छूट गई बातों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। राज्य सभा टीवी ज्वाइन करने पर ही हमने एक दूसरे को जाना था और हमारे बीच नजदीकी की वजह ‘गुफ्तगू’ बना, जिसके वो इतने मुरीद थे कि हर मिलने जुलने वाले से गुफ्तगू की तारीफ़ और साथ मेरी ऐसी तारीफें कि कभी-कभी ऐसी महफिलों में मैं कोशिश करता कि उनकी नज़र मुझ पर न पड़े लेकिन वो आवाज़ लगा ही देते- ‘इरफ़ान’।

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम दिल्ली में छाए प्रदूषण की बलि चढ़ गए!

Gurdeep Singh Sappal : गिरीश निकम चले गए। मौत ने पिछले साल भी उनके दिल पर दस्तक दी थी। तब भी उनकी धड़कन को पूरी तरह जकड़ कर थाम दिया था। लेकिन न्यूयॉर्क की आपात मेडिकल सुविधाओं ने उसे परास्त कर दिया था। मौत, जो सिगरेट और रम के बुलावे पर आयी थी, धीरे धीरे पीछे हटती गई, वेंटिलेटर पर साँसें वापिस सामान्य होती गयी। गिरीश जी उठे और वापिस स्क्रीन पर छा गए।

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम की हार्ट अटैक से मौत

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम की हार्ट अटैक से आज शाम मौत हो गयी। वे राज्यसभा टीवी के लिए अपने लोकप्रिय शो ‘बिग पिक्चर’ की रिकॉर्डिंग करने के बाद स्टूडियो से बाहर निकले थे। उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।  राज्यसभा टीवी के सीईओ और एडिटर इन चीफ गुरदीप सिंह सप्पल ने गिरीश निकम को श्रद्धांजलि देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट का प्रकाशन किया है जो इस प्रकार है…