प्रवीण खारीवाल प्रकरण में पुलिस ने जो तत्परता दिखाई और जिस प्रकार प्रचारित किया उससे बड़ी साजिश की बू आ रही है

भोपाल। इंदौर के नामचीन पत्रकार एवं इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल की गिरफ़्तारी के बाद से पत्रकारिता जगत में जिस प्रकार से सन्नाटा पसरा हुआ है, उसने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। उनमे से एक मैं भी हूं। प्रवीण खारीवाल की गिरफ़्तारी की खबर सुनने के बाद से मन बहुत विचलित है, यही कारण है कि आज सारी रात नहीं सो सका, दिमाग सटका हुआ है, मन में तरह – तरह के विचार आ रहे थे।

इंदौर प्रेस क्लब के खिलाफ कुर्की के आदेश जारी

इंदौर के अष्टम अपर जिला न्यायाधीश ने इंदौर प्रेस क्लब के खिलाफ 16 लाख 37000 हज़ार रुपए की डिक्री के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने ये आदेश शरदचंद जैन की और से दायर मामले पर दिए हैं। मामले के मुताबिक शरदचंद जैन ने अपनी फर्म ‘सुदर्शन टीवी चैनल’ के ऑफिस के लिए इंदौर प्रेस क्लब के प्रस्तावित बहुमंजिला भवन में तीन प्रकोष्ठों के लिए 13 नवंबर 2010 से मई 2011 के बीच 12 लाख रुपए का भुगतान किया था। बाद में शरदचंद जैन को पता चला कि इंदौर प्रेस क्लब ने उक्त भवन का निर्माण अवैध रूप से किया है। जमीन प्रेस क्लब की नहीं है। भवन निर्माण के नक़्शे को भी इंदौर नगर निगम ने अनुमति नहीं दी है और प्रेस क्लब ने अन्य जरूरी अनुमतियाँ भी विभिन्न विभागों से प्राप्त नहीं की है। 

प्रवीण खारीवाल ने दिया इस्तीफा, ‘दबंग दुनिया’ के बंद होने की चर्चा

गुटखा किंग किशोर वाधवानी के अखबार ‘दबंग दुनिया’ की हालत धीरे-धीरे खस्ता होने लगी है। तीन महीने पहले धूमधड़ाके से ‘दबंग दुनिया’ के सीईओ बनाए गए प्रवीण खारीवाल ने भी अखबार को बॉय-बॉय बोल दिया है। बताया गया है कि किशोर वाधवानी की दखलंदाजी और अर्थ संकट के कारण खारीवाल ने ‘दबंग दुनिया’ से दूरी बनाई है। इसके अलावा ‘दबंग दुनिया’ के इंदौर और भोपाल संस्करणों को छोड़कर बाकी सभी 7 संस्करण बंद किए जा रहे हैं। अब यहाँ सिर्फ ब्यूरो काम करेंगे।

‘नईदुनिया’ से विदा हुए श्रवण गर्ग अब दिल्ली में लांच कराएंगे ‘दबंग दुनिया’

भड़ास की खबर अंततः सही साबित हुई. नईदुनिया’ के प्रधान सम्पादक की कुर्सी से श्रवण गर्ग 31 अक्टूबर को विदा हो गए. इस आशय की खबर ‘भड़ास’ ने 18 सितम्बर को दी थी. जागरण मैनेजमेंट ने श्रवण गर्ग को दिल्ली बुलाकर उन्हें हटाए जाने की जानकारी दी. इसके बाद ही वे इंदौर लौटे और एडिटोरियल के सीनियर्स को बुलाकर बता दिया कि वे ‘नईदुनिया’ से जा रहे हैं, आज उनका आखरी दिन है.