कोटा। मशहूर रंगकर्मी, साहित्यकार एवं राजनेता शिवराम के स्मृति दिवस पर परिचर्चा और नुक्कड़ नाटक का आयोजन “विकल्प जन सांस्कृतिक मंच” “श्रमजीवी विचार मंच” तथा “अभिव्यक्ति नाट्य एवं कला मंच” अनाम, कोटा द्वारा आयोजित किया गया। इस स्मृति दिवस पर नुक्कड़ नाटक “विश्वास एवं अंधविश्वास” की प्रस्तुति शिवराम द्वारा संस्थापित नाट्य संस्था “अभिव्यक्ति नाट्य एवं कला मंच “अनाम” कोटा (राजस्थान) द्वारा की गई। नाटक की दो प्रस्तुतियां कोटा मे की गई।