Yashwant Singh : एक महिला मीडियाकर्मी अपने हक के लिए कोर्ट गई और अखबार मालिक के खिलाफ कुर्की का आदेश निकलवा लाई. मीडिया वाले अगर इसी तरह से साहसी और तेवरदार हो जाएं तो मीडिया मालिकों की बेईमानी की बैंड बज जाए. हाल के दिनों में जब मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई लड़ने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ, सीधे-सीधे न्याय न देते हुए अखबार मालिकों को दोषी मानने, जेल भेजने से मना कर दिया, तब लगा कि सच में धनवानों के लिए न्याय की परिभाषा अलग होती है. पर इस एक मामले में (नेशनल दुनिया अखबार) कोर्ट ने जिस तरह की सख्ती दिखाई है, वह काबिलेतारीफ है.