सेवा में
श्री मनोहर सिंह
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस
महोदय,
कृपया अवगत हो दिनांक 20 अक्टूबर 2015, समय 12.43 अपराह्न, स्थान कोतवाली डिडौली जिला अमरोहा में ग्राम पतेई खालसा में हुये सांप्रदायिक तनाव के दृष्टिगत कमिश्नर व डीआईजी मुरादाबाद अपने अधीनस्थ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमरोहा को संग लेकर एक दर्जन लोगों के साथ कोतवाली के खुले प्रांगण में पीपल के पेड़ के नीचे खुली बैठक कर रहे थे, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा विजय गौतम व अन्य स्टाफ भी मौजूद था।