रुद्रपुर (उत्तराखंड)। नैनीताल के प्रमुख व्यापारिक नगर हल्द्वानी से छपने वाला सम्मानित दैनिक अमर उजाला का रुद्रपुर (जिला- ऊधमसिंह नगर ) ब्यूरो पिछले कुछ वर्षों से प्रशासनिक अफसरों, खासतौर से डीएम और एसएसपी की जमकर चमचागीरी कर रहा है। ऐसी दर्जनों खबरें प्रस्तुत की जा सकती हैं जो चमचागीरी को स्पष्ट करती हैं। यहां 1 फरवरी के अंक में प्रकाशित खबर का अवलोकन करें।