भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार व कवि डॉ राकेश पाठक को “कर्मवीर” के ‘प्रधान संपादक’ का दायित्व सौंपा गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा माखनलाल चतुर्वेदी सन 1920 में प्रारम्भ “कर्मवीर” के संस्थापक संपादक थे। वर्तमान में पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर के पास ‘कर्मवीर’ का सर्वाधिकार है। श्रीधर जी ने ‘कर्मवीर’ का दायित्व डॉ पाठक को सौंपा है। पहले चरण में “कर्मवीर” न्यूज़ पोर्टल/ वेबसाइट के रूप में अगले कुछ दिनों में प्रारम्भ होगा। ‘कर्मवीर’ पत्रिका का प्रकाशन विवेक श्रीधर के संपादन में नियमित हो रहा है। अगले चरण में ‘कर्मवीर’ अख़बार के रूप में पुनः प्रकाशित होगा।