प्रसून जोशी की हरकत से एक नया फिल्म निर्माता-निर्देशक रो पड़ा!

प्रसून जोशी के सेंसर कार्यकाल में पहला विवाद, जेडी के निर्माता-निर्देशक ने लिखी खुली चिट्ठी… शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म जेडी के निर्माता-निर्देशक शैलेन्द्र पाण्डेय ने सेंसर बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रसून जोशी को खुला पत्र लिख कर कहा है कि सीबीएफसी की कार्यपद्धति में सुधार करें। उसे नए निर्देशक-निर्माताओं के लिए आसान बनाएं। प्रसून को लिखे एक मार्मिक पत्र में पाण्डेय ने कहा कि बीती छह सितंबर को उन्होंने फिल्म के प्रोमो-ट्रेलर के सेंसर के लिए आवेदन भेजा था, मगर अभी तक यह काम नहीं हुआ है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘मास्टर माईंड जिंदा-सूखा’ का रद्द किया प्रमाण पत्र

सर्टिफिकेट जारी करने वाले सेंसर बोर्ड सदस्यों-अधिकारियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

मुंबई : जनरल अरुण कुमार वैद्य के हत्यारों सुखदेव सिंह सूखा और हरजिंदर सिंह जिंदा को महिमामंडित करने वाली फिल्म ‘मास्टर माईंड जिंदा-सूखा’ के प्रदर्शन के लिए जारी सेंसर सर्टिफिकेट को फिल्म सेंसर बोर्ड ने रद्द कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद  सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी सहित बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने फिर से फिल्म को देखा और बीते जुलाई में जारी सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार सेंसर बोर्ड अध्यक्ष निहलानी ने इस तरह की फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने पर नाराजगी जताई है।

सेंसर बोर्ड के पूर्व मुखिया ने काटछांट का भय दिखा ‘सिंघम रिटर्न्स’ के निर्माता रोहित शेट्टी से दो लाख रुपये झटके थे

केंद्रीय जांच ब्यूरो की मुंबई शाखा ने सिंघम रिटर्न्स के निर्माताओं के खिलाफ घूसखोरी का मामला दर्ज करने की सिफारिश की है। इन पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व मुखिया राकेश कुमार को रिश्वत देने का आरोप है। जांच शाखा ने यह सिफारिश इस साल जनवरी में सीबीआइ मुख्यालय दिल्ली को भेजी थी। इस बारे में संपर्क करने पर सीबीआइ के एक प्रवक्ता ने बताया कि हम मामले की पड़ताल कर रहे हैं और जांच जारी है। फिल्म के निर्माता रोहित शेट्टी और उनके प्रवक्ता को इस बाबत विस्तृत प्रश्नावली भेजी गई, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फोन का भी जवाब नहीं दिया गया।