गाड़ी चाहे 2 व्हीलर हो चाहे 4 व्हीलर। शोरुम वाले अब कमीशन के अलावा RTO और इंश्योरेंस चर्जेज़ पर जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। और यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस वजह से कस्टमर को गाड़ी उसकी ओरिजनल प्राइज से भी अधिक की पड़ रही है। वो ओरिजनल प्राइज जिसमें टैक्स, कमीशन पहले से ही जुड़ा रहता है। आपको बता दें शोरुम वाले यह लूट इसलिये कर पा रहे हैं क्योंकि नियमानुसार गाड़ी बिना इंश्योर्ड हुये शोरुम से बाहर नहीं निकल सकती। और तो और उसका टैक्स भी पेड होना जरुरी है। अब ऐसे में शोरुम इनके अमाउंट में मनचाहा फेरबदल करके ऊपरी कमाई कर रहे हैं और नियमों का हवाला देकर खुलेआम आपकी जेब काट रहे हैं।