अमर उजाला समूह में कई संपादकों के तबादले की सूचना आ रही है. लखनऊ में लंबे समय से बैटिंग कर रहे इंदुशेखर पंचोली को नोएडा मुख्यालय भेजा गया है. वे संभवत: नेशनल न्यूज रूम एडिटर के रूप में पूरे समूह के न्यूज कंटेंट को देखेंगे. लखनऊ का चार्ज वीरेंद्र आर्या को दिया गया है जो रोहतक यूनिट के संपादक थे. गोरखपुर के संपादक राजेश श्रीनेत को रोहतक का नया संपादक बनाया गया है. अतुल सिन्हा को चंडीगढ़ से नोएडा भेजा गया है.