घटिया माल को नंबर वन बताकर प्रचार करता है शाहरुख खान, कोर्ट में पेश होने के आदेश… भोपाल न्यायालय ने फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान को 26 अगस्तत 2017 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. अधिवक्ता राजकुमार पाण्डेय ने इस बाबत याचिका लगाई थी. अधिवक्ता ने शाहरुख खान द्वारा प्रचारित एक शेविंग क्रीम को खरीदा और इसका इस्तेमाल किया तो उन्हें इनफेक्शन हो गया. उन्होंने इलाज कराने के बाद पूरे मामले के डाक्यूमेंट्स तैयार कराए और शाहरुख खान समेत शेविंग क्रीम कंपनी पर मुकदमा ठोंक दिया.