Ravindra Tripathy : रतन थियम को फिर से NSD का चैयरमैन नहीं होना चाहिए। मेरी ये राय है कि रतन थियम को फिर से nsd का चैयरमैन नहीं होना चाहिेए। उनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है और वे फिर से इस पद को पाने के लिए बेकरार हैं। लेकिन क्या वे इस तथ्य से इनकार कर सकते हैं `भारत रंग महोत्सव’ जैसे आयोजन को ध्वस्त कर theatre olympic जैसे विदेशी ब्रांड को उभारना चाहते हैं? ये एक तरह से भारत नाम के इस देश के साथ विश्वासघात है।