आज़म खान जौहर शोध संस्थान पीआईएल : यूपी सरकार से जवाब तलब

लखनऊ : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खान द्वारा बिना किसी नियम, शर्त और प्रक्रिया के राज्य सरकार के अल्प संख्यक विभाग के मौलाना जौहर अली शोध संस्थान रामपुर की बेशकीमती भूमि और भवन को स्वयं की निजी संस्था मौलाना जौहर अली ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये वार्षिक लीज पर दिए जाने के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर की पीआईएल में इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार से 2 सप्ताह में जवाब माँगा है.

आज़म खान जौहर शोध संस्थान मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल

लखनऊ : सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने आज अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खान द्वारा बिना किसी नियम, शर्त और प्रक्रिया के राज्य सरकार के अल्प संख्यक विभाग के मौलाना जौहर अली शोध संस्थान रामपुर की बेशकीमती भूमि और भवन को स्वयं की निजी संस्था मौलाना जौहर अली ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये वार्षिक लीज पर दिए जाने के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच में पीआईएल दायर किया है.

चौथे खंभे में दीमक लग गया है, मीडिया धंधेबाज और मुस्लिम विरोधी : आजम खां

बदायूं : उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य और नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा है कि मीडिया धंधेबाज है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में दीमक लग गया है। मीडिया देश को बदनाम कर रहा है। धंधा चलाने को ये किसी भी हद तक जा सकता है। मीडिया न देश की इज्जत करता है, न रिश्तों की। मीडिया को जितनी आजादी भारत में है, उतनी दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं है। मीडिया की झूठी खबरों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब हुई है। एक गलत खबर ने भारत को बलात्कारियों को देश बना दिया।