बरखा दत्त ने एनडीटीवी और प्रणय राय की असलियत बताना जारी रखा हुआ है. उन्होंने फेसबुक पर अपने ताजे धमाके से एनडीटीवी प्रबंधन को बुरी तरह घेर लिया है. प्रणय राय को जरूर जवाब देना चाहिए क्योंकि ये बड़े और गंभीर सवाल कोई भाजपाई या संघी या बाहरी टाइप प्राणी नहीं उठा रहा बल्कि उनके यहां कई दशक तक काम कर चुकीं जानी पहचानीं बरखा दत्त लिखित में उठा रही हैं. एनडीटीवी के घपलों-घोटालों के बारे में ताजे खुलासे में बरखा दत्त ने काफी कुछ जानकारी दी है. पढ़िए बरखा की एफबी पोस्ट….