इस शख्स के चेहरे को याद रखिए. खुद को पुलिस वाला बताता है लेकिन इसका काम ट्रेनों में लूटपाट करना है. परसों रात दिल्ली आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच में यह बनारस के पास चाकू लेकर घुसा और यात्रियों के मोबाइल लूटने लगा. बाद में किसी तरह पुलिस वालों ने इसे पकड़ा. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच में लूट करने वाले इस लुटेरे से यात्रियों ने अपने तरीके से हाथ साफ करते हुए जमकर की पूछताछ.