भगवाधारी गेस्ट ने मुस्लिम मेहमान को Live थप्पड़ मारा, देखें वीडियो

ग़ज़ब है आजकल की टीवी पत्रकारिता. सत्ता के भोंपू बन चुके न्यूज चैनलों के पास खबरों का इतना अकाल है कि अब टीआरपी के लिए लाइव डिबेट में थप्पड़बाजी करा रहे हैं.

यौन उत्पीड़न के आरोपी सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

अपने चैनल की वरिष्ठ महिला मीडियाकर्मी के यौन शोषण और उत्पीड़न के मामले में नोएडा पुलिस ने करीब दस दिन की देरी के बाद अंतत: एफआईआर दर्ज कर लिया है. महिला मीडियाकर्मी द्वारा लिखित कंप्लेन दिए जाने के बाद नोएडा के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने एसपी सिटी दिनेश यादव को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. एसपी सिटी ने सुरेश चव्हाणके को आफिस तलब किया और करीब छह घंटे तक बिठाकर पूछताछ की. एसपी सिटी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी को दी जिसके बाद प्रथम दृष्टया आरोपों को सच देखते हुए एसएसपी ने मुकदमा लिखने का आदेश कर दिया. एफआईआर में आसाराम के बेटे नारायण साईं को भी आरोपी बनाया गया है.

इस सुदर्शन न्यूज का तो लाइसेंस कैंसल कर देना चाहिए…

Wasim Akram Tyagi : सुदर्शन नाम के चैनल की औकात सिर्फ इसलिये बढ़ गई है कि देश ने आठ सौ साल बाद कोई ‘हिंदू’ प्रधानमंत्री देखा है। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के सलामी के मामले को चैलन अब तक चला रहा है। आज उसने फिर उसने इसी सीरीज का पार्ट – 4 चलाया है। जिसका शीर्षक है ‘हामिद अंसारी जवाब दो’। क्या जवाब दें हामिद अंसारी ? क्या यह जवाब दें हामिद अंसारी कि उनका नाम हरवीर नहीं है बल्कि हामिद है इसलिये तूल दिया गया? या फिर यह जवाब दिया जाये कि गलती तो राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री ने की थी फिर उन्हें क्यों घसीटा गया।