रामेंद्र लखनऊ सहारा से पहुंचे हिंदुस्तान, राजीव भी दो माह से गैरहाजिर

राष्ट्रीय सहारा के लोकल रिपोर्टिंग इंचार्ज रामेंद्र सिंह ने दैनिक हिंदुस्तान ज्वॉइन कर लिया है। वहां भी उन्हें रिपोर्टिंग हैड का ही दायित्व सौंपा गया है। रामेंद्र सिंह पहले भी हिंदुस्तान में लोकल रिपोर्टिंग में रह चुके हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के पी सिंह के सगे छोटे भाई हैं। उन्हीं के माध्यम से वह सहारा में भी आए थे। सहारा के बदलते हालात में उन्होंने फिर उसी माध्या से पाला बदला है। 

उम्मीद है राजीव नयन बहुगुणा अब भी आदतन सच को सच ही कहेंगे

उत्तराखंड से एक बहुत अच्छी खबर यह है कि सुंदर लाल बहुगुणा के सुपुत्र और हमारे बड़े भाई फक्कड़ यायावरी पत्रकार संगीतकार राजीव नयन बहुगुणा उत्तराखंड के नये मुख्य सूचना आयुक्त बनाये गये हैं। हम उन्हें निजी तौर पर बधाई कह सकते हैं। हम पिछले जाडो़ं में सिर्फ उनसे मिलने देहरादून गये थे और तभी बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत के बगल के कमरे में राजीव दाज्यू ने मुझे वहां ठहराया था।