नई दिल्ली : हाल ही में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल हुई वर्तिका नन्दा और विमला मेहरा की किताब तिनका तिनका तिहाड़ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। कुछ महीने पहले तिहाड़ की जेल नंबर 2 में शूट हुए इस गाने की अद्भुत वीडियो सीडी को लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन में अपने कक्ष में रिलीज किया है। लोक सभा टीवी के सहयोग से बनी और वर्तिका नन्दा की लिखी और निर्देशित इस फिल्म की खासियत यह है कि यह देश का पहला ऐसा म्यूजिक वीडियो है जिसे जेल में ही शूट किया गया, जिसे गाया कैदियों ने ही है और परदे पर भी वही दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को जनहित में बनाया गया है और इसका मकसद दुनिया भर के कैदियों को अपनी कला को उभारने के लिए प्रोत्साहित करना है।
संसद भवन में तिनका तिनका तिहाड़ की वीडियो सीडी रिलीज करतीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन