मेरठ से छपने वाले बड़े अखबारों के संपादकों में आपस में डील क्या हुई थी, उन्हें बताना पड़ेगा

Yashwant Singh : कल एक फोटो जर्नलिस्ट का फोन मेरठ से आया. वो बोले- भाई साहब, प्रिंट मीडिया के संपादकों ने मीडिया की इज्जत बेच खाई है, आप ही कुछ करो. मैं थोड़ा चकित हुआ. पूरा मामला जब उनने बताया तो सच कहूं, मैं खुद शर्म से गड़ गया. मेरठ में हिंदुस्तान अखबार के फोटोग्राफर को ड्यूटी करने के दौरान पुलिस वालों ने पकड़कर हवालात में बंद कर दिया, फर्जी मुकदमें लिख दिए. लेकिन एक लाइन खबर न तो हिंदुस्तान अखबार में छपी और न ही दूसरे स्थानीय अखबारों में.

पुलिस उत्पीड़न के शिकार हिंदुस्तान के फोटोग्राफर की मदद के लिए ‘नेशनल वायस’ चैनल आगे आया

मेरठ में अपने फोटोग्राफर को हवालात में डाले जाने की खबर को हिंदुस्तान अखबार के संपादक पुष्पेंद्र शर्मा निगल गए. न सिर्फ निगल गए बल्कि दूसरे अखबारों दैनिक जागरण और अमर उजाला के पत्रकारों को भी कनवींस कर दिया कि यह खबर नहीं छापी जानी चाहिए. दरअसल एक न्यूज कवरेज के सिलसिले में लालकुर्ती थाने पहुंचे दैनिक हिंदुस्तान के फोटोग्राफर अनुज सिंह ने वहां मौजूद इंस्पेक्टर और पीड़ित महिला की तस्वीर खींच ली.

लॉ छात्रा से दरिंदगी की खबर दबाने पर हिंदुस्तान के छायाकार की छुट्टी, क्राइम रिपोर्टर के खिलाफ जांच जारी

दो सप्ताह पूर्व मेरठ स्थित जाग्रति विहार के अमन हॉस्पिटल में आधा दर्जन युवकों द्वारा लॉ की छात्रा से हैवानियत के मामले की खबर हिन्दुस्तान समाचार पत्र के लिए बड़ी नहीं थी। खबर को मैनेज करने वाले छायाकार राहुल राणा को प्रबन्ध तंत्र ने अपनी फजीयत से बचने के लिए जहां बाहर का रास्ता दिखा दिया है, वही क्राईम रिपोर्टर सलीम के खिलाफ जांच बैठा दी है। मेरठ के अमन हॉस्पिटल में छः दरिंदों द्वारा लॉ की छात्रा के साथ हैवानियत की थी सूचना पर हिन्दुस्तान समाचार पत्र का क्राईम रिपोर्टर सलीम अपने साथी छायाकार राहुल राणा के साथ मौके पर पहुंचा।

निशांत कौशिक हिंदुस्तान, मेरठ के नए ब्यूरो चीफ, गणेश भेजे गए बुलंशहर

हिन्दुस्तान, मेरठ में बदलावों का दौर जारी है। हिन्दुस्तान मेरठ के स्थानीय संपादक सूर्यकांत द्विवेदी ने बिजनौर और हापुड़ जिले में फेरबदल के बाद मेरठ और बुलंदशहर के ब्यूरो चीफ को भी बदल दिया। पहले बिजनौर से हर्यंश्व सिंह सज्जन को मेरठ डेस्क पर लाकर सर्वेंद्र पुंडीर को ब्यूरो चीफ बनाया। इसके बाद बदायूं के ब्यूरो चीफ मुलित त्यागी को हापुड़ लाकर यहां का ब्यूरो चीफ बना दिया। हापुड़ के इंचार्ज अशोक गोस्वामी को मेरठ रिपोर्टिंग में लाया गया।