मैं हर्ष कुमार उर्फ विक्की, फोटोग्राफर, हाजीपुर वैशाली ऑफिस हिंदुस्तान। मैं पिछले 13 महीने से काम कर रहा हूं। मैं अपने परिश्रमिक काी जब भी मांग करता था तो हाजीपुर ऑफिस हिंदुस्तान के प्रभारी श्री विनायमणि तिवारी बोलते थे कि पैसा लेकर काम करना है तो दूसरे पेपर में चले जाओ, यहाँ फ्री में ही काम करना पड़ेगा। इसके बारे में कई बार पटना ऑफिस में भी हम जाकर वरीय अधिकारी से मिले लेकिन कुछ नहीं हुआ।