आगरा की रहने वाली प्रतिमा भार्गव ने मीडिया के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई जीत ली है. लेकिन दुख इस बात का है कि बेशर्म मीडिया वाले इस खबर को कतई नहीं छापेंगे. अगर इनमें थोड़ी भी नैतिकता होती तो प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के इस फैसले को न सिर्फ प्रकाशित करते बल्कि खुद के पतने पर चिंता जताते, विमर्श करते. प्रतिमा भार्गव के खिलाफ एक फर्जी खबर दैनिक जागरण आगरा और आई-नेक्स्ट आगरा ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. अनाप-शनाप आरोप लगाए.
Tag: alok sanwal
रवि प्रकाश का आई-नेक्स्ट से छूटा साथ, खोलेंगे आलोक सांवल की पोल
दैनिक जागरण के टेबलॉयड अख़बार आई नेक्स्ट से खबर है कि इसके झारखण्ड संपादक रवि प्रकाश अब अखबार से अलग हो गए हैं. रवि प्रकाश ने अपने फेसबुक वॉल पर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है- “सुनो दोस्तों, इस देश के एक सुयोग्य संपादक ने मुझ जैसे अयोग्य पत्रकार को नौकरी से निकाल दिया है। यह पुण्य काम उन्होंने पिछले गुरुवार को किया। अब आगे चलकर यह बताउंगा कि ऐसा उन्होंने क्यों किया।”
आलोक सांवल का मूड फिर बिगड़ा, मृदुल त्यागी को बाहर का रास्ता दिखाया
आई-नेक्स्ट में तीन महीने पहले चौथी बार इंट्री मारने वाले मृदुल त्यागी को एक बार फिर आलोक सांवल ने मूड खराब होने के कारण निकाल बाहर किया है. एक बार फिर से एसोसिएट एडिटर श्रमिष्ठा शर्मा को कंटेंट की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस संबंध में जीएम पंकज पांडे ने मेल चलाकर पूरे ग्रुप को बताया है कि मृदुल को हटा दिया गया है, उनसे कोई संबंध न रखें. मृदुल त्यागी को इससे पहले भी तीन बार आई-नेक्स्ट से विभिन्न कारणों से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.