भगवा भक्तों ने एबीपी न्यूज की टीम को घेर कर यूं सिखाई ‘पत्रकारिता’, देखें वीडियो

अज़ब माहौल है देश में. पत्रकारिता सिखाने का काम अब सत्ताधारी पार्टियों के कार्यकर्ता करने लगे हैं. एबीपी न्यूज चैनल के पत्रकारों की गाड़ी रोककर भगवा भक्तों ने उन्हें दस मिनट तक पत्रकारिता का पाठ कुछ यूं पढ़ाया… आप भी देखें और ऐसी हरकतों की निंदा करें…

इस वीडियो को देखने के बाद केशव मौर्य के प्रति मेरे मन में इज्जत बढ़ गई (देखें वीडियो)

Yashwant Singh : इस वीडियो को देखने के बाद केशव मौर्य के प्रति मेरे मन में इज्जत बढ़ गई. एक शख्स उनके मुंह पर सबके सामने माकानाका टाइप गंदी गाली दे रहा है, केशव मौर्य उसे देख-सुन भी रहे हैं, लेकिन वह न तो रिएक्ट करते हैं और न ही कोई जवाबी गाली देते-दिलवाते हैं. उनके साथ ढेर सारे सुरक्षाकर्मी भी हैं. चाहते तो तत्काल गालीबाज शख्स को उठवा सकते थे, अपने सुरक्षाकर्मियों के जरिए. पर बंदा चुपचाप चला जाता है.

अपनी ही पार्टी की महिला के चरित्रहनन में फंस गईं सपा नेत्री पंखुड़ी पाठक! (देखें वीडियो)

पिछले साल आगरा में अखिलेश यादव गए तो उन्होंने एक युवती के कैंसर पीड़ित पिता की मदद कर दी. तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव की दरियादली से प्रभावित होकर युवती जूही प्रकाश ने स्वेच्छा से सोशल मीडिया पर अखिलेश सरकार का गुणगान शुरू कर दिया. जाने क्या हुआ कि जूही प्रकाश की ये सक्रियता सपा की एक महिला नेत्री और समाजवादी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को नागवार गुजरी. आरोप है कि पंखुड़ी ने चिढकर जूही प्रकाश को नीचा दिखाने का षड्यंत्र रच दिया.