क्या भारत में वुल्फ अटैक शुरू हो चुके हैं?

Mridul Tyagi : भारत में वुल्फ अटैक शुरू हो चुके हैं. वुल्फ अटैक मतलब एक दहशतगर्द अचानक उपलब्ध परंपरागत संसाधनों से ज्यादा से ज्यादा जनहानि की कोशिश करता है. भारतीय मीडिया ने 26 जनवरी से ऐन पहले हुई दो बड़ी घटनाओं को न तो समझा न तवज्जो दी. पहली घटना 19 जनवरी को हुई. मुरादनगर में फुरकान नाम का शख्स गंग नहर पुल से ऐन पहले रेलवे पटरी के बोल्ट खोलता पकड़ा गया. तीन किशोरों ने इसे पकड़ा.

मृदुल त्यागी ने जिस मैडम का जिक्र किया है कहीं वो आई-नेक्स्ट वाली शर्मिष्ठा शर्मा तो नहीं!

Mridul Tyagi : तो लीजिए मेहरबान, कद्रदान, साहेबान… हाजिर है, एक हैं मैडम….  एक हैं मैडम-1 …. एक बड़े अखबार का छोटा अखबार था. और उसमें थी एक बहुत मैडम. वो इतनी बड़ी क्यूं थी, कभी समझ नहीं पाए. शायद इसलिए कि वो जो कहती थीं, वो किसी को समझ नहीं आता था, और जो सब कहते थे, वो उन्हें समझ नहीं आता था. कुल मिलाकर अंतर इतना ज्यादा कि तमिल-पंजाबी. टू स्टेट्स यू नो…. कभी-कभी कुछ बातें समझ आ जाती थीं. जब वो कहती थी समथिंग बिग. फिर बहुत बड़ी खबर पर जब वो कहती थीं कि इसमें न्यूज जैसा क्या है, तो लगता था कि सही में न्यूयार्क टाइम्स और घंटाघर बोलता है वाला अंतर है.

आलोक सांवल का मूड फिर बिगड़ा, मृदुल त्यागी को बाहर का रास्ता दिखाया

आई-नेक्स्ट में तीन महीने पहले चौथी बार इंट्री मारने वाले मृदुल त्यागी को एक बार फिर आलोक सांवल ने मूड खराब होने के कारण निकाल बाहर किया है. एक बार फिर से एसोसिएट एडिटर श्रमिष्ठा शर्मा को कंटेंट की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इस संबंध में जीएम पंकज पांडे ने मेल चलाकर पूरे ग्रुप को बताया है कि मृदुल को हटा दिया गया है, उनसे कोई संबंध न रखें. मृदुल त्यागी को इससे पहले भी तीन बार आई-नेक्स्ट से विभिन्न कारणों से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.