जयपुर : थोड़ी देर पहले ही एक दुखद समाचार मिला है। वरिष्ठ पत्रकार श्री धीरज कुलश्रेष्ठ का आज शाम को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में निधन हो गया। श्री कुलश्रेष्ठ ऐसे पहले पत्रकार रहे है, जब आजादी के बाद समाचार को लेकर गिरफ्तार किए गए थे। उनको जेल भी भेजा गया था। धीरज के निधन पर भड़ास के संपादक यशवंत ने एफबी पर ये लिखा- ”कभी मिला तो नहीं लेकिन उनके लिखे का कायल रहा। किसी को बख्शते नहीं थे। भड़ास पर खूब लिखे। ईमानदार पत्रकार होने के कारण नौकरियां छूटती रहीं। कल खबर आई, दुनिया भी छोड़ गए वो। बहुत याद आओगे Dhiraj Kulshreshtha भाई। राजस्थान की पत्रकारिता के शान थे आप। श्रद्धांजलि।”