हिंदी विवि में यौन उत्पीड़न मामलें में राजनीति

पिछले दिनों महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में एक छात्रा ने एक पी-एच.डी. के शोधार्थी पर यौन-उत्पीडन का आरोप लगाया. यह घटना होली के दिन की है जब 50 से 60 छात्र-छात्राएँ विश्वविद्यालय परिसर में तकरीबन 2 से 4 बजे के बीच सामान्य रूप से गुलाल खेल रहे थे और नृत्य भी कर रहे थे. ज्ञात हो कि होली के एक दिन बाद छात्रा ने उस पी-एच.डी. शोधार्थी पर यह आरोप लगाया. जैसे ही यह आरोप सभी के संज्ञान में आया, वहाँ उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने प्रशासन को लिखित रूप में यह जवाब दिया कि वहाँ पर इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कुलानुशासक के द्वारा जाँच का आदेश दिया. जाँच में यह स्पष्ट होने लगा कि पीड़िता के पीछे आरोपी के पुराने वैचारिक मतभेद और उससे जुड़े विरोधी गुटों का अतिरिक्त सहयोग है.

हिंदी विवि वर्धा में यौन दुर्व्यवहार के आरोपी के साथ मजबूती से खड़ा है प्रशासन, पीड़िता धरने पर बैठी

महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा में विगत एक माह पूर्व 13 मार्च होली के दौरान पीएचडी शोधार्थी संजीव कुमार झा के द्वारा एम. फिल. की शोधार्थी गीता (काल्पनिक नाम) के साथ सार्वजनिक स्थल पर यौन-दुर्वय्वहार किया गया. पीड़िता पिछले एक महीने से न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास शिकायत लेकर जाती रही है. इसकी शिकायत उसने महिला प्रकोष्ठ में भी की, लेकिन आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई.

हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्रा पर जनसंचार विभाग के पीएचडी दाखिले प्रक्रिया में धांधली का आरोप

सेवा में,
सम्मानीय श्री प्रकाश जावड़ेकर जी
माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री
भारत सरकार, नई दिल्ली
फैक्स-011-23382365

विषय : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के जनसंचार विभाग के पीएच.डी में दाखिले प्रक्रिया में कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्रा द्वारा धांधली करने के संबंध में।

महोदय,

लक्ष्य से भटकाव मीडिया को हितसाधन का औजार बना देता है

: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में आयोजित सेमिनार में मीडिया और आध्यात्मिकता के बिंदुओं पर हुई विस्तार से बात : देश भर के चर्चित विद्वानों व वक्ताओं ने लिया भाग, कई पुस्तकों का हुआ लोकार्पण : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में पिछले दिनों आध्यात्मिकता जैसे गंभीर, जरूरी व व्यापक फलक तथा सरोकार वाले विषय को केंद्र में रखकर एक विशिष्ट सेमिनार का आयेाजन हुआ. ‘आध्यात्मिकता, मीडिया और सामाजिक बदलाव’ विषय पर आयोजित इस सेमिनार में देश भर से कई चर्चित विद्वतजनों, विशेषज्ञों व मीडिया विश्लेषकों ने भाग लिया. विषय के अनुसार वक्ताओं ने अपने विचारों को साझा किया और सबने अपने-अपने वक्तव्यों के जरिये इस विषय के दायरे का विस्तार करते हुए बहस के नये आयाम खोले. आध्यात्मिकता जैसे विषय पर चर्चा के साथ ही मीडिया के दायित्वों व उसके बदलते स्वरूप पर भी गहराई से बात हुई.

वर्धा विश्व विद्यालय के डीन प्रो.अनिल कुमार राय को ‘विदर्भ भूषण’ सम्मान

वर्धा (महाराष्ट्र) : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के डीन, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ तथा विद्यार्थी कल्याण अधिष्ठाता और संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. अनिल कुमार राय को अमरावती के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘ विदर्भ भूषण’  पुरस्कार 2015 से सम्मानित किया गया। 

वर्धा विश्वविद्यालय में ‘आध्यात्मिक मीडिया’ पर तीन दिवसीय संगोष्ठी 28, 29, 30 जुलाई को

वर्धा (महाराष्ट्र) : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के संचार एव मीडिया अध्ययन केंद्र की ओर से (आईसीएसएसआर, नई दिल्ली द्वारा) 28, 29, 30 जुलाई, 2015 को तीन दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। गोष्ठी का विषय बड़ा अनोखा सा है – ‘आध्यात्मिकता, मीडिया और सामाजिक बदलाव’। गोष्ठी के सूचना-पटल पर लिखा गया है – ‘पत्रकारों को मीडिया एथिक्स पर ध्यान देना जरूरी है। आध्यात्मिकता का आशय मूल्य आधारित पत्रकारिता से है।’