‘अच्छे दिनों’ में जीने वाले युवाओं के दुख-दर्द को सामने ले आए पत्रकारिता के ये दो छात्र, देखें वीडियो

न्यूज 24 चैनल के मीडिया इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले दो छात्रों ने बेरोजगार युवाओं के दर्द को बयान किया है. अमोला ने एंकरिंग संभाली और मयंक ने फील्ड में जाकर बेरोजगार युवाओं के दर्द को रिकार्ड किया. भड़ास इन छात्रों की कोशिश को मंच प्रदान कर रहा है ताकि इनके इस सरोकारी रिपोर्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके. मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन हो रहा है उल्टा.

भगवा भक्तों ने एबीपी न्यूज की टीम को घेर कर यूं सिखाई ‘पत्रकारिता’, देखें वीडियो

अज़ब माहौल है देश में. पत्रकारिता सिखाने का काम अब सत्ताधारी पार्टियों के कार्यकर्ता करने लगे हैं. एबीपी न्यूज चैनल के पत्रकारों की गाड़ी रोककर भगवा भक्तों ने उन्हें दस मिनट तक पत्रकारिता का पाठ कुछ यूं पढ़ाया… आप भी देखें और ऐसी हरकतों की निंदा करें…