राजस्थान : नवज्योति अखबार से खबर है कि प्रबंधन ने बेहद अमानवीय रवैया अख्तियार करते हुए एक मीडियाकर्मी का तबादला इसलिए उसके घर से दूर कर दिया ताकि वह अपने बीमार पिता की सेवा न कर सके और फिर मजबूरी में नौकरी छोड़ कर वापस घर लौट आए. बात हो रही है सुदेश शर्मा की. अजमेर से प्रकाशित नवज्योति अखबार के प्रबंधन ने सुदेश का तबादला कोटा कर दिया. यह तबादला तब किया जब सुदेश के पिता को ब्रेन हैमरेज हुआ.