“लाइव इंडिया” समेत कई न्यूज चैनल्स में शानदार एंकर के रूप में चर्चित रही टीवी पत्रकार गरिमा सिंह के बारे में सूचना है उन्होंने जी मीडिया ज्वाइन कर लिया है. गरिमा ने जी ग्रुप के नए लांच होने वाले रीजनल न्यूज चैनल जी यूपी उत्तराखंड के साथ नई पारी की शुरुआत की है. गरिमा इससे पहले कईं नेशनल और रीजनल न्यूज चैनलों में काम कर चुकी हैं और अपनी शानदार एंकरिंग व रिपोर्टिंग के लिए जानी जाती हैं. जी मीडिया ज्वाइन करने से पहले समाचार प्लस में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर/सीनियर एंकर गरिमा ने यूपी चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी घुमक्कड कार्यक्रम किया.